आलु किसानो को लाभ की संभावना --उत्तर प्रदेश ------

 आलू किसानो को अबकी उनके उत्पादन का दूना लाभ मिलने की संभावना है। पहली बार कई राज्यों की ओर से बड़ी मात्रा में आलू की मांग की गयी है। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विपणन संघ (हाफेड) द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में पिछले एक माह के दौरान अलग -अलग स्थानों को बड़े पैमाने पर आलू के आर्डर मिले है,जबकि कई राज्यों से शीध्र ही और आर्डर मिलने वाले है।


            हाफेड ने पिछले माह से इस महीने में अब तक महाराष्ट्र, कर्नाटक,केरल व ओडिशा में प्रदेश के किसानों को ले जाकर उन राज्यों के खरीदारों से सीधा संवाद (बायर -सेलर मीट ) कराया। जिसके बड़े ही उत्साहवर्द्धक परिणाम आये है। केरल के हॉर्टिकॉपर्स एवं कर्नाटक के हाफकामस विभाग समेत महाराष्ट्र के कांदा-बटाटा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने न सिर्फ यूपी से आलू मांगने की हामी भरी है बल्कि आलू के आकार व उसके दाम आदि के बारे में भी विस्तार से लिखित में जानकारी मांगी है।