डीएम ने पीस कमेटी की बैठक की -----------

मीरजापुर।  सुशील कुमार पटेल व एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम -2019 (सीएए )के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के मौलानाओ ,मौलवियों ,मुतवल्लियों तथा क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों विशेष कर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। 


              अधिकारियों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम - 2019  (सीएए ) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 


             


 


डीआईजी- एसपी ने सीएए के बारे में बांटे पम्पलेट ----


         मीरजापुर।  डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव व एसीपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को नगर में रूट मार्च के दौरान लोगो को सीएए के बारे में पंपलेट बांट लोगों को जागरूक किया। साथ ही लोगो के बीच संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो स्थानीय पुलिस को अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी करवाई की जाएगी।