जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियो ,कर्मचारियों व अधिवक्ताओ को भारत के सविंधान के अनुच्छेद 51 क में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों व अधिकारियो को सविस्तार कंठस्थ कराया। साथ ही भारत की प्रभुता ,एकता व अखंडता को अक्षुण बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अपर जनपद न्यायधीश एफटीसी जितेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रपिता डॉ.राजेंद्र प्रसाद के सिद्धांतों व संविधान के मूल कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों का व्याख्यान किया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर डॉ.राजेंद्र प्रसाद के जम्नदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में विगत 3 दिसंबर को कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर शिक्षकों व छात्रों ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके व्यक्तित्व पर परकाश डाला गया। नगर के राजस्थान इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अजय कुमार तिवारी ने डॉ.राजेंद्र प्रसाद को कुशल अधिवक्ता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताया। कहा की उन्होंने न केवल देश की आजादी की लड़ाई लड़ी ,बल्कि सविंधान का निर्माण कराने में अहम भूमिका निभाई।