देश विभिन्न हिस्सो सहित मिर्जापुर में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 353 वें जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा रतनगंज की ओर से रविवार को शोभायात्रा निकली गई। इसमें रतनगंज स्थित गुरुनानक गर्ल्स इंटर कालेज व आवास विकास स्थिति गुरुनानक इंटर कालेज के छात्र व छात्राओ समेत सिख समुदाय के लोगो ने प्रतिभाग लिया।
गुरु के अटुटु लंगर के उपरांत हर्षोल्लासपूर्वक रतनगंज से गुरु गोविन्द सिंह की शोभायात्रा निकली गई ,जो तेलियागंज ,डंकीगंज ,घंटाघर ,बसनही बाजार ,मुकेरी बाजार लालडिगी गणेशगंज व संगमोहाल होकर पुनः रतनगंज स्थित गुरुद्वारा पर पहुंची शोभायात्रा के दौरान जगह -जगह पुष्प वर्षा होती रही।