मामला न्यायालय में -हिंसक प्रदर्शन -निन्दनीय शांति की अपील

विश्व सनातन परिवार जन सेवा ट्रस्ट द्वारा देश व समाज में हो रहे नागरिकता कानून को लेकर बवाल करने वालों से शांति की अपील किया गया है। इस संबंध में कहा गया है कि सरकारी सम्पति,नागरिको की सम्पति को नुकसान पहुंचाने से केवल माहौल बिगड़ेगा कानून नहीं क्योकि कानून जिसे संसद द्वारा पारित किया जा चूका है उसे केवल सर्वोच्च न्यायालय ही अवैध घोषित कर सकता है। जब इस संबंध में कई याचिकाए लम्बित है और न्यायालय में मामला विचाराधीन है ऐसे में हिंसक प्रदर्शन करना सदैव अनुचित है।श्री निरालाजी महाराज ने कहा है कि -आम जनता को आज यह समझने कि आवश्यकता है कि ऐसी पार्टियां जो आज सत्ता से बाहर है कही सत्ता पाने के लिए जनता को गुमराह तो नहीं कर रही है।  आम नागरिक के हो रहे जान -माल के नुकसान से कोई फायदा होने वाला नहीं है बल्कि फिरका परस्त ताकते ही बलवती होगी। जिस पुलिस कर्मी को भीड़ निशाना बना रही है वह पुलिस कर्मी आपदा के समय आगजनी में खुद को जान की बाजी लगाकर जनता को सुरक्षा करने का प्रयास करती है। ये पुलिस के लोग भी हिन्दू-मुस्लिम परिवार से ही भर्ती है। इनका नुकसान हमारे समाज के परिवारों को हो रहा नुकसान है। ट्रस्ट की ओर से शांति बनाने की अपील किया गया है।