--डीएम सुशील कुमार पटेल ने जिले के विभिन्न ब्लाकों में अधूरे प्रधानमंत्री आवास का निर्माण तत्काल पूरा कराने का निर्देश दिया। कहाकि इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए अन्यथा कठोर कारवाई की जाएगी। वही मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपात्रों को दिए गए आवास का धन तत्काल रिकवरी करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियो को दिया।
--डीएम सुशील कुमार पटेल ने कहा कि छात्रों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो व अध्यापको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि गुरु का पद सबसे ऊंचा होता है और गुरु अपने कर्तव्यों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करे,ताकि उनके विद्यालय के बच्चे आगे चलकर उनके विद्यालय का नाम बढ़ा सकें। किसी भी विद्यालय की पहचान गुणवतापूर्ण शिक्षा से होती है। बुधवार को देवपुरवा स्थित राजस्थान इंटर कालेज परिसर में स्काउट गाइड के गतिविधियों को बेहतर क्रियाकलाप व पढ़े मीरजापुर बढ़े मीरजापुर विषय पर आयोजित बैठक के दौरान शिक्षको को सम्बोधित कर रहे थे।
--मीरजापुर। पुलिस लाइन मनोंरजन कक्ष में बुधवार को एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियो के साथ गोष्ठी की। एसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित मामलो का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी। दुर्घटना से संबंधित प्रकरणो में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग पंजीकृत होने के 30 दिन के अंदर फार्म -54 की करवाई पूर्ण करने,चरित्र,पासपोर्ट सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस प्रार्थना पत्र समय सीमा के अन्दर प्रेषित, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कराएं।
-लोटा-भाटा के मेले का आयोजन -
बरौंधा स्थित तालाब पर बुधवार को लोटा-भाटा के मेले का आयोजन किया गया। मेले में नगर के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी जुटे थे। वही नगर के ठेले वालो और खोमचा वालों ने भी अपनी दुकानें सुबह ही लगा रखा था। मेले में पहुंचे लोगो ने शिव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद पोखरे पर बाटी-चोखा बनाया। सोनही सुगंध से आसपास का इलाका महक रहा था।
नगर के बरौंधा मोहल्ले के दक्षिण तरफ स्थित पोखरे पर प्रति वर्ष 11 दिसंबर को लोटा-भंटा का मेला आयोजित किया जाता है। शहर के करीब होने के कारण पिकनिक के तौर पर भी लोग मेले में पहुंच कर बाटी-चोखा तैयार कर उसका स्वाद लेते है। बुधवार को आयोजित मेले में सुबह से ही आसपास के लोगो के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
-लेखपालों का धरना-
उत्तरप्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के आह्वान पर सदर तहसील के लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। लेखपालों ने 2800 ग्रेड पे , वेतन विसंगति दूर करने ,उचित वाहन भत्ता ,स्टेशनरी भत्ता सहित अन्य मांगों को रखा। सरकारी की ओर से हमारी मांगे पूरी नहीं की जा रही। तहसील अध्यक्ष विजयशंकर यादव ने बताया कि 13 दिसंबर से जिला मुख्यालय पर धरना प्रदशर्न होगा। मांगों को ले कर लेखपालों ने आंदोलन का मन बना लिया है। धरना देने वालो में बेनू यादव , सुशील तिवारी ,ओमप्रकाश उपाध्याय ,दिनेश कुमार पांडेय रहे।
--संगठन के कार्यो पर प्रकाश --
मीरजापुर। राष्ट्रीय जन उद्दोग व्यापर संगठन के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल का व्यापरियों ने स्वागत किया। पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम भेंट किया।
प्रदेश महामंत्री ने कहाकि व्यापरियों के हितो कि लड़ाई के लिए पूरा जीवन न्योछावर कर देंगे। जिला अध्यक्ष उदय गुप्ता ने संगठन के कार्यो पर प्रकाश डाला। युवा जिला अध्यक्ष रजनीकांत राय ,महामंत्री राजन यादव ,रवि गुप्ता ,महेंद्र जायसवाल ,आशुतोष केसरवानी ,रमेश अग्रहरि ,मोबीन मंसूरी ,सुरेंद्र गुप्ता ,आनंद कसेरा ,शुभम साहू ,सत्यनारायण सिंह ,अनूप गुप्त ,अभिषेक कुमार जायसवाल ,किशन चौरसिया ,जयप्रकाश केसरी,प्रसन्न साहू रहे।