पशु पक्षियों के लिए विविधता पार्क - पंचवटी व नवग्रह वाटिका

पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए गंगा से लगभग सात किलोमीटर की दुर मोहनपुर पहाड़ी पर जैव विविधता पार्क बनाने की शासन से मंजूरी मिल गयी है। छह करोड़ 28 लाख 79 हज़ार रूपये की लागत से बनने वाले जैव विविधता पार्क की कार्ययोजना का प्रस्ताव है।यह प्रदेश में सबसे अधिक एरिया वाला पार्क होगा। यह प्रोजेक्ट गंगा नदी से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैव विविधता पार्क के विकसित होने पर पशु पक्षी के लिए वातावरण को  विकसित किया जायेगा जिससे पशु -पक्षी स्वतः पार्क में आकर रहने लगेंगे।  


(मिर्ज़ापुर)। मोहनपुर पहाड़ी पर प्रस्तावित जैव विवधता पार्क प्रथम जोन में 126 हेक्टेयर ,6.92 किलोमीटर ,दितीय जोन में 39 हेक्टेयर 3. 38 किलोमीटर व तृतीय जोन में 15 हेक्टेयर 2 .25 किलोमीटर में विकसित किया जायेगा। पार्क को इस तरह विकसित किया जायेगा की वहां पशु पक्षियो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हो सकेगी। पार्क में पंचवटी वाटिका के लिए बेल ,बरगद ,आंवला ,अशोक ,व पीपल का पेड़ लगाया जायेगा। इसी तरह नवग्रह वाटिका में 27 तरह के पेड़ लगाए जायेंगे। इसमें खैर ,पतस,पीपल ,गूलर,दूब ,कुश ,भराल ,आख ,पलास ,आंवला ,शीशम ,वनिला ,बांस ,बरगद ,पाकड़ ,सीठा ,बेल ,अर्जुन ,कमद ,आम ,महुआ ,सहित कई पेड़ लगाएं जायेंगे।