यूपी में इस साल लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए निवेशकों का बड़ा जमावड़ा लगा। यह वह निवेशक थे जिन्होंने यूपी में अपने प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर ली। इन्हीं की परियोजना का इस साल जुलाई में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया।
करीब 67 हजार करोड़ रुपए के 290 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया। यह परियोजनाएं जमीन पर पूरी तरह उतर आएंगी तो 2.65 लाख लोगो को सीधे व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा।
फरवरी 2020 में रक्षा मंत्रालय लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो का आयोजन कर रहा है। इससे डिफेन्स कारीडोर में बहुराष्ट्रीय रक्षा उत्पादन कम्पनिया निवेश करेंगी।
2020 में यूपी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस कराने की तैयारी में है। इसके जरिये दुनिया भर की कंपनियों के सामने यूपी को निवेश के बेहतरीन गंतव्य के तौर पर पेश किया जायेगा। यह राज्य का अब तक सबसे बड़ा व पहला अंतराष्ट्रीय स्तर का आयोजन होगा।
इन्वेस्टर्स समित में आये निवेश प्रस्तावों को अम्ल में लाने के लिए अगले साल तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी होनी है। इसमें विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास कराया जायेगा। इसके जरिये लाखो लोगो का रोजगार मिलने का रास्ता खुलेगा।
वन ट्रिलियन डालर इकनामी का लक्ष्य इस साल मुख्यमंत्री ने तय किया है। इसे ढाई साल में पूरा करना है। इस लिहाज से 2020 खासा अहम होगा।