राम मंदिर के मॉडल पर विचार

रामजन्मभूमि पर गंगनचुंबी राम मंदिर को लेकर केंद्रीय  गृहमंत्री अमित शाह के बाद विहिप नेतृत्व ने पेश किये गए राम मंदिर माडल को विस्तार देने की योजना पर मंथन शुरू कर दिया है। इस कार्य में सघ नेतृत्व भी वास्तुकारों के साथ गहन  मत्रणा कर नया माडल तैयार करने के लिए राजी हो गया है।  इसी के चलते सघ व विहिप के शीर्ष पदाधिकारी इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में रामजन्मभूमि माडल पर मंथन कर रहे है।