राम मंदिर की नींव रखने का नाम शिवसेना ने किया

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का श्रेय किसी एक दल को नहीं दिया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर की नीव शिवसेना ने रखी थी। 


सनद रहे कि भाजपा अध्यक्ष व् केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत सोमवार को कहा था कि दुनियाभर में बसे भारतीयों की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के भीतर भव्य राम मंदिर बनेगा । शाह के इस बयान पर संजय राउत ने मंगलवार को यहा संवाददाताओ से कहा कि नींव रखने का काम शिवसेना ने किया था। ऐसे में राम मंदिर का श्रेय उन लाखों कार सेवकों को जाता है ,जिसमें शिवसेना ,विहिप,साधु -संत और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं।