राष्ट्रीय अखंडता के प्रतीक वल्ल्भ भाई पटेल ----योगी

एनआरसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम देश में किसी प्रकार का कोई भी षड्यंत्र को स्वीकार नहीं करेंगे। एनआरसी पर पूरा देश एकजुट हो ,यही लौहपुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


सरदार वल्ल्भभाई पटेल कि पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हुए कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरदार वल्ल्भभाई पटेल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजो की कुटिलता को नहीं चलने दिया। जो भारत विरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे,उनके मंसूबो को ध्वस्त करते हुए भारत की 563 रियासतों को भारत के गणराज्य में शामिल कराने में सफल रहे जो 'एक भारत ,श्रेष्ठ भारत 'के रूप में  दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में पहचाने जा रहे। 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के महान स्वतन्त्रता सेनानी होने के साथ ही राष्ट्रीय अखंडता के प्रतीक के तौर पर सरदार वल्ल्भ भाई पटेल को युगों युगों तक याद किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको नमन करते हुए कहा  कि हम अपने सिद्धांतो का अनुपालन करते हुए आपके सपनो का भारत बनाने को हर समय प्रयत्नशील  है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार को सरदार पटेल के 'एक भारत ,श्रेष्ठ भारत 'के आदर्शो पर चलते हुए जम्मू -कश्मीर और लद्दाख को भारतीय विधान के तहत लाने में सफलता प्राप्त हुई।