भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के छह माह की उपलब्धि का जिक्र किया और कहा कि जिन सपनो के लिए पार्टी जीती थी वे साकार हुए। इस दौरान इतिहास बदलने वाले फैसलो के साथ देश की मजबूती के लिए बङे फैसले लिए गए। पार्टी सांसदों को इससे जनता को अवगत करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के नेता वैसी ही भाषा का प्रयोग कर रहे है जैसी भाषा का उपयोग पाकिस्तान करता है। धार्मिक प्रताड़ना के कारण अपने देश से भागने पर मजबूर हुए लोग लम्बे समय से अनिशिचतता के माहौल में जी रहे थे और प्रस्तावित कानून के अमल में आने पर उन्हें स्थायी राहत मिलेगी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कहा कि विधेयक को लेकर भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है और वे सब इसे उजागर करे। संसद के बाद लोगो को इसके बारे में तथ्य बताये जाने की जरूरत है।
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले छह महीने में सरकार ने वह सब किया है जिसके लिए पार्टी जीती थी । हमारा सपना था कि हम देश के लिए जिए और देश के लिए मरे। इन छह महीने में वह सभी सपने पुरे होते हुए नज़र आरहे , जो हमने देखे थे।