बाबा बदेवरा नाथ कटोरनाथ में भक्तो का ताता। मीरजापुर जनपद के स्थित बदेवरा नाथ व हलिया स्थित कठोर नाथ सहित नगर के पंचमुखी महादेव ,तारकेश्वरनाथ ,बूढ़ेनाथ मंदिर सहित जनपद के अनेक प्रमुख शिवालयों में पौष मास की त्रयोदशी पर कड़ाके के ठंड व शीतलहर को चुनौती देते हुए बाबा के भक्तो का भोर से ही मंदिरो में ताता लगा रहा। हर-हर,बम-बम के जयघोष से मंदिर गुंजायमान रहा। भोर से भक्तो लिए बाबा के मंदिरो के कपाट खोल दिए गए। सुबह से लेकर शाम तक भक्तो का सैलाब इस कदर उमड़ा की यह सहज ही कहना पड़ा कि शीतलहर पर आस्था भारी पड़ गया। बाबा को विल्वपत्र ,भांग ,धतूरा ,फल-माला आदि अर्पित कर सुख शांति और समृद्धि का आर्शीवाद प्राप्त किया।
शीतलहर पर आस्था भारी -----