मिर्जापुर के अकोढ़ी गांव में परियोजना के शिलान्याश के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा ,केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। इसी को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया गया है। अब लोक निर्माण विभाग के ठेको में ओबीसी को 27 एससी -21 सामान्य वर्ग के गरीब 10 व एसटी को 2 %आरक्षण दिया जायेगा ये लाभ 40 लाख तक के कार्यो के ठेको में मिलेगा। सिविल इजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद बेरोजगार बैठे युवक को भी पीडब्ल्यूडी में दस लाख रूपये तक के कार्य कराने के लिए ठेके दिए जायेगे
ठेको में भी आरक्षण