उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता के मृत्यु का समाचार समूचे देश में आक्रोश को जन्म दे दिया है। राजनैतिक दल के नेता जहाँ धरना प्रदर्शन कर आरोपी को सजा दिलाने की मांग कर रहे है वही सामाजिक कार्यकर्ता,संग़ठन व आम व्यक्ति मृतक आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवारीजन को सहनशक्ति प्रदान प्रार्थना कर रहे है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने संवेदना जताते हुए पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये व एक प्रधानमंत्री आवास देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की उन्नाव प्रकरण मुकदमे को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाएंगे।
इस जघन्य कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने जहाँ अपने गुस्से का इजहार करते हुए सरकार पर तीखा तंज कसा। प्रियंका ने कहा कि मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि प्रदेश से गुंडे भाग गए। उनके लिए यूपी में जगह नहीं है। हकीकत तो यह है कि यूपी गुंडों के लिए है महिलाओं और बहनों के लिए नहीं।
प्रमुख विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी ,कांग्रेस और अन्य दलों ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया।
विश्व सनातन परिवार जनसेवा ट्रस्ट परिसर में रविवार को सुबह 9 बजे यज्ञ हवन के बाद गीता पाठ किया गया तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।