यीशु का जन्म को धूम धाम से मनाया गया ---------

मीरजापुर जिले में भी बुधवार को प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस धूम धाम से मनाया गया।  यीशु के आने की ख़ुशी में गिरजाघरो में विशेष प्रार्थना सभाये आयोजित की गई। अनुयायियो को पवित्र जल व रोटी का प्रसाद बाटा गया।  ईसाई समुदाय के लोगो ने घरो और चचो में आकर्षक सजावट कर लजीज पकवान बनाये।  एकदूसरे को त्योहार की बधाई दी।