मिर्ज़ापुर। प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलो के परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रो में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित कराने का फैसला किया है। इस योजना के तहत जिले के 175 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बेबी फ्रेंडली (वाश) की सुविधा मौजूद है। इस वर्ष जिले के 2493 आंगनवाड़ी केन्द्रो को बेबी फ्रेंडली बनाने का निर्णय लिया है। महत्वपूर्ण सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण रूप से आच्छादित हो जाने के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रो में पढ़ने वाले बच्चो को अंग्रेजी माध्यम वाले प्राइवेट स्कूलो में पठन-पाठन करने वाले बच्चो की तरह अनुभूति होगी।
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बेबी फ्रेंडली वातावरण बनाये रखने का शत प्रतिशत प्रयास जारी है। इस संबंध में डीपीओ ने बताया कि बेबी फ्रेंडली वातावरण का बुनियाद सिद्धांत बच्चो के लिए सुलभता को ध्यान में रखना है। छोटी -छोटी बातो जैसे दरवाजो की सिटकनी, हाथ धोने बाल सिंक, नल की ऊंचाई, शौचालय व मूत्रालय की संरचना व हुक आदि का निर्माण बच्चो की सुविधानुसार किया जाएगा। जिससे ये सुविधाएं आकर्षक, साफ-सुथरी, कम रखरखाव वाली और सरलता से उपयोग में लायी जा सके।