भारत के 63 अरबपतियों के पास 2018-19 के आम बजट की कुल राशि 24,42,200 करोड़ रूपये से भी अधिक संपति है।
ऑक्सफेम के नए अध्ययन टाइम टू केयर में सोमवार को इसका खुलासा हुआ। इन एक प्रतिशत सबसे अमीर लोगो के पास देश की 70 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी यानी 95.3 करोड़ लोगो की तुलना में चार गुना से भी अधिक संपत्ति है हालाकि ,पिछले साल इन अरबपतियो की संयुक्त संपत्ति में कमी आई है। मानवाधिकारों की पैरबी करने वाले संगठन ऑक्सफेम ने विश्व आर्थिक मंच की 50वी सालाना बैठक से पहले यहां टाइम टू केयर अध्ययन जारी किया है अध्ययन के अनुसार विश्व में आर्थिक असमानता तेजी से बड़ी है। साथ ही पिछले दशक (2010-2019 )में अरबपतियों की संख्या दोगुनी हुई है।