प्रयाग के संगम सहित गंगा में आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर लोगो ने गुरुवार की ऋतुराज बंसत का स्वागत किया। भक्तो ने पीले चन्दन से भगवान का और उन्हें गुलाल चढ़या। गुरुवार को भोर में ही गंगा स्नान कर भक्तो ने सूर्य को अर्ध्य दिया। बरियाघाट पर मेले जैसा दृश्य रहा। कचहरीघाट ,सुन्दर घाट ,पक्का घाट,संकठा घाट और नारघाट पर लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई।