बेरोजगार बढ़ जायेगे -----

अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की एक नई रिपार्ट के अनुसार ,इस साल बेरोजगारों की संख्या लगभग 25 लाख बढ़ जाएगी। सोमवार को जारी हुई वर्ल्ड इंप्लायमेंट एंड सोशल आउटलुक (डब्ल्यूईएसओ) ट्रेड्स 2020 रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में लगभग आधा अरब लोगो के पास अपेक्षित वैतनिक काम नहीं है या कह सकते है उन्हें पर्याप्त रूप से वैतनिक काम नहीं मिल पा रहे है।