मिर्ज़ापुर। महिला सशक्तिकरण के उद्येश्य से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले भर में रैली निकली गई। नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज से डीएम सुशील कुमार पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही जिले प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में रैली निकाली गई। जीआईसी में निर्धारित 11 बजे डीएम सुशील कुमार पटेल पहुंचे और रैली को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया।
रैली में नगर के आर्यकन्या, कांशीराम राजकीय इंटर कॉलेज,जेसी कन्या इंका, महर्षि दयानद बालिका इंका समेत आदि कन्या इंका के साथ ही जीआईसी, माता प्रसाद माता भीख इंका, जुबली इंका के लगभग 2000 छात्र -छात्राये रैली के रूप में हाथ में आकर्षक स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नारे लगाते हुए निकले।