बिना चाबी का ताला

एक ऐसा ताला,जिसमे चाबी न लगती हो तो लोगो को यह सुनकर सहसा यकीन नहीं होगा। तकनीक की दुनिया में नित नए चमत्कारों के बीच यह चमत्कार भी जल्दी सामने आने वाला है। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार से शुरू 24 घंटे के नॉन स्टॉप हेकथान में संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आकाश वर्मा अपनी टीम के साथ ऐसा ताला विकसित कर रहे है।