देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ --जनरल रावत

भारत सरकार ने रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों का एक नया विभाग बनाया है और नवनियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)जनरल बिपिन रावत इसके प्रमुख होंगे। 


राष्टपती रामनाथ कोविंद ने भारत सरकार (कामकाज का आवटन )नियमावली ,1961 में बदलाव को मंजूरी दे दी और इसके विभाग का गठन किया गया। थल सेना प्रमुख के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चके जनरल रावत को सोमवार को देश का पहला सीडीएस नामित किया गया था।