नोबेल विजेता इज्राएली वैज्ञानिक एदा योनथ ने शनिवार को कहा कि यदि दवा कंपनियां निर्माण के तरीके में बदलाव करे तो एंटिबायोटिक दवाओं के खिलाफ उतपन्न हो चुकी प्रतिरोधक क्षमता को खत्म कर इन्हे पहले जैसे असरदार बनाया जा सकता है। यह तरीका पूर्व में बेअसर हो चुकी करीब 20 एंटीबायोटिक दवाओं को फिर से कारगर बनाने में मददगार साबित हो सकता है।
बेंगलूर में राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस को संबोधित करते हुए एदा ने कहा, 'एंटीबायोटिक दवाओं का बेअसर होना पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या बन चूका है। इसके दुष्प्रभावो से होने वाली मौतों में भी इजाफा हो रहा है। आने वाले समय में यह एक बड़े खतरे का रूप धारण कर सकता है। प्रकृति में उपलब्ध एंटीबायोटिक बीमारियों के खिलाफ कारगर हथियार है,लेकिन इन्हे बचाए रखने के लिए निर्माण की प्रक्रिया में बदलाव करना होगा।