गंगा की सफाई तथा उसे अविरल बनाये रखने के प्रति लोगो को जागरूक करे। तैयारियों की जानकारी देते हुए डीएम सुशील कुमार पटेल ने बताया कि गंगा यात्रा का प्रथम प्रवेश द्वार ग्राम सभा रसूलपुर में बनाया गया है। यात्रा चुनार, पड़री होते हुए नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी मैदान पर पहुंचेगी,जहां जनसभा का आयोजन किया जायेगा और विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 15 विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा नौका दौड़, मैराथन, निबंध एवं चित्रकारी तथा होडिंग व गंगा घाटों की सजावट कराई जाएगी।
गंगा की सफाई हेतु जागरूक ----