गंगा के किनारे स्थित मिर्ज़ापुर जिले के 138 गांव को पॉलीथिन से मुक्त कराने के लिए शुक्रवार से हरित गंगा ग्राम अभियान शुरू किया जायेगा। इन गांवों को 2 हिस्सों में बांट कर 22 जनवरी तक अभियान चलाया जायेगा। प्रत्येक गांव में पॉलीथिन बिनने के लिए 5-5 सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। घरो के बाहर फेके गए पालीथीन को बिनने के साथ ही गांव में अभियान चला क्र लोगो को जागरूक भी करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने संबंधित ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियो व एडीओ पंचायत अधिकारियो को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में अभियान को सफल बनाया जाए। इसके लिए प्रतिदिन मीनिटरिंग की जाए। जिले के गंगा किनारे स्थित गांवो को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर हरित गंगा ग्राम अभियान शुरू किया जा रहा है।