बीएचयू में चल रही नियुक्तियों में हिंदी भाषी छात्रों साथ कथित भेदभाव के विरोध में छात्रों ने कुलपति कार्यकाल पहुंच कर पत्रक सौंपा। छात्रों ने कहा कि हिंदी का अपमान छात्र नहीं सहेंगे। इस तरह की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो छात्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार की दोपहर 1.30 बजे पहुंचे छात्रों ने विश्वविद्यालय के हिंदी भाषी विद्यार्थियों के साथ हो रहे इस भेदभाव का विरोध किया। आक्रोशित छात्रों ने सेंट्रल ऑफिस का घेराव किया तथा विश्वविद्यालयो प्रशाशन के खिलाफ नारे भी लगाए। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर प्रो.ओपी राय ने छात्रों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद छात्रों के एक दल ने कुलपति को सम्बोधित पत्र कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी को सौपा। छात्रों ने कहा कि हिंदी भाषी विद्यार्थियों के साथ भेदभाव अनुचित है।