इंटेलिजेंस (एआई ) आधारित एनएसई ज्ञान मंच (नॉलेज हेब) शुरू ------

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसई एकेडमी लिमिटेड (एनएएल) ने सोमवार को बैंकिंग, वित्त एवं बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित एनएसई ज्ञान मंच (नॉलेज हेब) शुरू किया। 


           इससे बीएफएसआई क्षेत्र के उद्योग को अपने कर्मचारियों का कौशल बढ़ाने और शैक्षणिक संस्थाओ को वित्तीय सेवा उद्योग के लिए भविष्य की आवश्यकता अनुकूल प्रतिभा तैयार करने में मदद मिलेगी एनएसई नॉलेज हब व्यक्तिगत जरूरत और सामुदायिक ज्ञान माहौल में लोगो को विश्वस्तरीय सामग्री पेश करेगा जिसमे सामग्री के संग्रहण, क्यूरेशन, निर्माण और लक्ष्य निर्धारण की सुविधा से यह सीखने वाले के अनुरूप और उसके द्वारा प्रेरित दोनों बन जाता है यह ज्ञान मंच विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा सामग्री से लैस है और ज्ञान साझा करने की प्रक्रिया से और उन्नत बन जाता है।