करोंद ,भोपाल विंध्य क्षेत्र से प्रकाशित होने वाली मासिक हिंदी पत्रिका ''सनातन-विचार'' का म.प्र. ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन आज दिनांक 14 जनवरी 2020 को सायं 4 बजे करोंद स्थित कृषक कालोनी में किया गया।
सर्वप्रथम पत्रिका के संरक्षक ए० डी० निराला द्वारा माँ भगवती का पूजन अर्चना किया गया ततपश्चात् कार्यालय का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित किया गया।
उल्लेखनीय है कि म.प्र. के जनपद की सांस्कृतिक साहित्यिक एवं राजनैतिक गतिविधियों का समाचार संकलन हेतु यह कार्यालय खोला गया है। ब्यूरो कार्यकालय का प्रमुख डॉ. श्रीया द्विवेदी को बनाया गया। इस अवसर पर प्रकाशक स्वपनिल द्विवेदी सहित कई लोग उपस्थित थे।