दुनिया भर में बसे कश्मीरी पंडितो के संगठन ग्लोबल कश्मीरी पंडितो डायसपोरा (वैश्विक) प्रवासी कश्मीरी पंडित आज जनसंहार दिवस मनायेंगे। 1990 को इसी दिन आंतकियो और कट्ठरपंथियो ने उन्हें घाटी से बाहर निकल जाने को मजबूर किया था न्यूज़ीलैण्ड के आँकलैंड और वेलिगठन में कश्मीरी पंडितो ,सरकार की नीतियों और धारा 370 हटाने के समर्थन में सेमिनार का आयोजन होगा। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में बसे कश्मीरी पंडित भी विश्व शांति के लिए हवन और प्रार्थना सभाओ का आयोजन करेंगे।
कश्मीरी पंडितो का आज जनसंहार दिवस -----