ईरान और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के कुछ घंटो बाद ही बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में एक बार फिर रॉकेट हमला हुआ है। अमेरिका ईरान में जारी तनाव के बीच भारत ने गुरुवार को कहा कि वह चाहेगा कि जितना जल्द संभव हो खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम हो।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, भारत खाड़ी क्षेत्र में स्थिति पर बहुत करीबी नज़र रखे हुए है। इस संबंध में वह खाड़ी क्षेत्र की महत्वपूर्ण शक्तियों के सम्पर्क में है। भारत के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अपने सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद ईरान ने इराक में अमेरिका के सैन्य ठिकानो को मिसाइल से निशाना बनाया था।