कोरोना वायरस -------

कोरोना वायरस ब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोरोना वायरस सीफूड खाने से फैलता है। लेकिन अब कोरोना वायरस मानव से मानव में फैल रहा है। यह कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है। खांसी, छींक या हाथ मिलना जोखिम का कारण बन सकता है। किसी संक्रमित व्यक्ति के छूने और फिर अपने मुंह, नाक या आँखों को छूने से भी वायरस का संक्रमण हो सकता है। 


           कोरोना वायरसों का एक बड़ा समूह है, जो कि जानवरों में आम होता है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के अनुसार कोरोना वायरस जानवरों से मनुष्यों तक पहुंच जाता है। इसके संक्रमण से बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं हो जाती है।