नागरिकता संसोधन कानून को ले कर पश्चिम बंगाल में चल रहे भारी विरोध प्रदर्शनो के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के बेलूर मठ से इस कानून को ले कर केंद्र सरकार का रुख स्पष्ट किया और बिना नाम लिए ममता बनर्जी सहित विपक्षी नेताओ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है,न कि लेने के लिए। इस कानून को रातों -रात नहीं बल्कि सोच विचार कर बनाया गया है,लेकिन कुछ राजनैतिक दल इसे जानबूझ कर समझना नहीं चाहते है उन्होंने कहा कि इस कानून के बन जाने के बाद अब पाकिस्तान को जवाब देना होगा कि उसने अल्पसंख्यकों पर जुर्म क्यों किया बेलूर मठ को अपना घर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा,नागरिकता संशोधन कानून को लेकर युवाओ में बड़ी चर्चा है। बहुत से सवाल युवाओ के मन में भर दिए गए है। बहुत से युवाओ के मन में भर दिए गए है बहुत से युवा अफवाओं के शिकार हुए है ऐसे युवाओ को समझना और संतुष्ट करना हम सबकी जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर देश और पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के युवाओ से इस पवित्र भूमि से कहना चाहता हूं कि नागरिकता देने के लिए हमने कोई रातों-रात कानून नहीं बनाया है।