निवेश के लिए जम्मू कश्मीर क्षेत्र चिन्हित -----

नई दिल्ली। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर का विकास का खाका तैयार कर लिया है। सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने की योजना है। कोशिश यह है कि केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह बदला हुआ नज़र आए। केंद्रीय मंत्रियों का दौरा भी इस मुहिम का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म होने के बाद सरकार निवेश को लेकर काफी उत्साहित है। मार्च-अप्रैल में होने वाले निवेशक शिखर सम्मेलन 2020 के लिए देश-विदेश की कई कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट(ईओआइ) जमा किया है। निवेशक सम्मेलन में होने वाली घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भूमि बैंक भी तैयार किया है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने निवेश के लिए 14 क्षेत्रों की पहचान की है।