पाकिस्तान में अल्पसंख्यक पर जुल्म - भारत में विरोध प्रदर्शन

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर इस कदर अत्याचार हो रहा है कि मानवता कराह रही है। नानक साहब गुरूद्वारे पर वहां के मुस्लिम कट्ठरपंथियो ने हमला किया और उसे वहां से मिटा देने की धमकी दे रहा है। एक हिंसक प्रदर्शन में वहां के प्रदर्शनकारीयो ने नानकसाहब का नाम तक बदल देने और वहां पर रह रहे सिक्खो की हत्या करने की भी खुले आम धमकी दिया जा रहा है। 


              भारत में आज 4 जनवरी को सिक्खो ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर इस घटना की निन्दा की है और भारत सरकार से पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यको की जानमाल की सुरक्षा करने की मांग किया है। 


             भारत सरकार की और से पाकिस्तान उच्चायोग से इस घटना की निन्दा करते हुए पाकिस्तान में बसे अल्पसंख्यक के जानमाल की सुरक्षा की जाँच वहां के गुरूद्वारे-मंदिर की सुरक्षा हो। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व वहां के सिक्ख परिवार की एक लड़की को अगवा कर धर्मपरिवर्तन कराया गया था। भारत के सामाजिक, राजनैतिक मंचो पर इसकी निन्दा किया जा रहा है।