राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ.मोहन राव भागवत ने कहा कि भारत हिन्दुओ का देश है। यहां रहने वाले सभी लोगों के पूर्वज हिन्दू थे। हमें विरासत में यही संस्कृति मिली है। हर वह व्यक्ति हिन्दू है जो हमारी संस्कृति विरासत को मानता है ,चाहे उसकी पूजा पद्धति ,पहनावा या भाषा भिन्न हो।
संघ प्रमुख मुरादाबाद में शनिवार को मुरादाबाद इंस्टीटूयट आफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) के मैदान में मकर संक्रंति उत्सव में बोल रहे थे। संघ प्रमुख अपने चार दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मकर संक्रंति उत्सव में जुटे पांच हजार स्वयंसेवको को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक संस्कृति विरासत को मानकर चलने वाला ही हिन्दू है। व्यक्ति की भाषा ,पहनवा रहन-सहन कैसा भी हो पर वह इस जन्मभूमि में जन्मा तो वह हिन्दू है।