भोपाल। म.प्र के करोंद में सात दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने अपने प्रवचन में सबके मंगलमय की कामना की और कहा कि श्री राम कृपा से सबका जीवन मंगलमय बन जाता है। हनुमान जी महाराज सबके कष्ट दूर कर देते है। श्री राम कथा का संगीतमय प्रवचन से सभी श्रोता मंत्रमुगध रहे। श्री राम कथा में बाल रूप से लेकर माता सीता के विवाह, वनवास, सीताहरण, रावण वध जैसे प्रसंगो पर इतनी अधिक रोचक कथा सुनाया जिससे क्षेत्र की जनता भाव विभोर हो गए।
श्री राम की कृपा से सब का जीवन मंगलमय हो जाता है ----