वायु प्रदूषण से सिजोफ्रेनिया का खतरा -----

डेनमार्क की आरहुस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने देश के पर्यावरण विज्ञान विभाग से वायु प्रदूषण पर आधारित जानकारी के साथ आईसाइक के डाटा को जोड़ा। अध्ययन के मुताबिक ,बच्चो के बढ़ती उम्र के दौरान वायु प्रदूषण के संपर्क मे आने से सिजोफ्रेनिया का खतरा बढ़ जाता है। यह एक गंभीर मानसिक विकार है। इसमें व्यकित के सोचने ,महसूस करने और सही तरीके से व्यवहार करने की क्षमता प्रभावित होती है। अध्ययन के सह -लेखक हेनरिकेट थ्रेड हरसडेल ने कहा ,प्रतिदिन वायु प्रदूषण के संपर्क आने से सिज़ोफ्रेनिया का खतरा पांच फीसदी तक बढ़ जाता है। यह अध्ययन वायु प्रदूषण व् मानसिक बीमारियों के विकास के बीच एक मजूबत संबंध दर्शाता है।