प्रदेश सरकार ने जिले की बीस कृषि सहकारी समितियों का अस्तित्व समाप्त करने का फैसला किया है। इनके समापन के लिए परिसमापक (लिक्युडेटर) भी नियुक्त कर दिया गया है। इन समितियों के सचिवों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए सहायक निबंधक सहकारिता ने नोटिस जारी कर सप्ताह भर के अंदर जवाब मांगा है।
20 कृषि सहकारी समितियां खत्म होंगी ----