3200 करोड़ से पूर्वांचल विकास ----

प्रदेश सरकार बजट में करीब 3200 करोड़ रुपए से पूर्वांचल के सर्वागीण विकास पर काम करेगी। बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और सांस्कृतिक केंद्र के निर्माण के बाद से जहां धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही पूर्वाचल एक्सप्रेस के जरिए पूर्वांचल को प्रदेश के अन्य हिस्सों से व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने में मदद मिलेगी। सरकार ने सुदूर जिला सोनभद्र में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा कर आसपास के इलाके की हवाई मार्ग से देश-विदेश से जोड़ने का प्रयास किया।