राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा पर अमेरिकी सांसदों ने कड़ी प्रतिकिया व्यक्त की है। अमेरिकी सांसदों प्रमिला जयपाल ने कहा कि भारत में धार्मिक असहिष्णुता में वृद्धि भयावत है। जयपाल ने ट्रवीट किया लोकतांत्रिक देशो को विभाजन और भेदभाव बर्दश्त नहीं करना चाहिए या ऐसे कानून को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जो धार्मिक स्वतंत्रता को कमजोर करता हो
अमेरिकी सांसदों ने हिंसा पर चिंता जताई ----