अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद अब प्रदेश सरकार जल्द ही परिषद का गठन करेगी।
पर्यटन विभाग ने परिषद के गठन का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था लेकिन सरकार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन का इंतज़ार था। अब जब ट्रस्ट की घोषणा हो चुकी है तो जल्द ही प्रस्ताव को राज्य सरकार मंजूरी देगी।