गंगा जल में पांच साल में अद्भुतपूर्व सुधार -------

प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा जल में बीते पांच साल में अद्भुत सुधार हुआ है। नमामि गंगे के तहत 7 हज़ार करोड़ रूपये की परियोजनाओं पर काम हो चूका है। 21 हज़ार करोड़ रूपये के कार्य प्रगति पर है। उन्होंने गंगा को साफ बनाने और देश को सूखा मुक्त-जल युक्त बनने में जन-जन को भागीदार बनने का आहवान किया।