गोरक्षपीठाधीश्वर के लिए महाशिवरात्रि बेहद अहम है। भगवान शिव लोकमगल और कल्याण के देवता है। वह अतृप्त आत्माओ और पशु-पक्षियों के देवता है। नाथपंथ गुरु गोरखनाथ को भगवान शिव का अवतार और उन्हें आदिनाथ मानता है। इसी दर्शन के आधार पर गोरखनाथ मंदिर लोक कल्याण एवं लोक मंगल की भावना से संचालित होता है। मठ पुरोहित आचार्य रामानुज त्रिपाठी के मुताबिक मठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के मुताबिक सम्पूर्ण मानवजाति के कल्याण ,राष्टवासियो के लिए शांति एवं समृद्धि की कामना की।
गोरक्षपीठाधीश्वर के लिए अहम है महाशिवरात्रि ----