हमेशा विदेशी पर्यटको से गुलजार रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थल श्रावस्ती में भी कोरोना को ले कर सतर्कता बरती जा रही है। इसी कारण डेन महामंकोल मंदिर को अनिशिचतकाल के लिए बंद कर दिया गया है। पर्यटको की संख्या भी इन दिनों काफी कम हो गयी है।
भगवान बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती में हर वर्ष करीब दो से सवा दो लाख विदेशी पर्यटक आते है जिनमे से जापान,थाईलैंड,चीन,श्रीलंका,कोरिया आदि देश के बौद्ध धर्मावलम्बी शामिल रहते है।