मिर्जापुर /विंध्याचल :झारखंड के मुख़्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विंध्यधाम में राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कहा कि यह मां का दरबार है,राजनीति का अखाड़ा नहीं। हम दर्शन-पूजन करने आये है,राजनीति करने नहीं। वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के बाद लौट रहे तो पुराने वीआईपी मार्ग पर मौजूद पत्रकार ने उनसे कई सवाल किये। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहाकि हमारे पारिवारिक जीवन का कल सुखद क्षण था। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद मां के चरणों में मत्था टेकने आए है।
मां का दरबार है राजनीति का अखाड़ा नहीं -----हेमंत सोरेन