श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास में बतौर सदस्य रखे गए स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद का मॉडल ही सर्वमान्य है। उस मॉडल को देखकर ही देश के करोड़ो सनातनधर्मियों ने सवा-सवा रुपए का दान किया था। उस मंदिर के मॉडल के अनुसार 30 करोड़ रुपए से न सिर्फ शिलाएं खरीदी गई है, बल्कि उन्हें तराश कर तैयार भी किया जा चूका है। जनता द्वारा दान की गई एक करोड़ से अधिक की धनराशि अब भी विश्व हिन्दू परिषद के खाते में है।
मंदिर विश्व हिन्दू परिषद का मॉडल ही सर्वमान्य -----