छात्रों को संबोदित करते हुए मेलनिया ने कहा,मेरा स्वागत करने के लिए शुक्रिया। यह भारत का मेरा पहला दौरा है। यहां के लोग बेहद उत्साह से स्वागत करने वाले और उदार है। यह बेहद प्रेरक है कि छात्र अपने दिन की शुरुआत सबेतन तरिके से प्रकृति से जुड़कर करते है। उन्होंने कहा शिक्षकों के लिए एक स्वस्थ सकारात्मक उदाहरण पेश किया है जिससे वे आशापूर्ण भविष्य सुनिशिचत कर सके
मेलनिया ने कहा,भारत के लोग बेहद उदार ------