पहले 35 हज़ार को इंटरशिप -----

मुख्यमंत्री शिशिक्षुओं प्रोत्साहन योजना के तहत पहले चरण में 35 हज़ार युवाओ को निजी संस्थाओं में काम सिखने का मौका मिलेगा। इसके बाद सरकार निजी संस्थाओं में शिशिक्षुओ (इंटर्न) को नौकरी दिलाने के भी प्रयास करेगी। काम सिखने के दौरान शिशिक्षु को 2500 रूपये मानदेव मिलेगा। इसमें 1500 केंद्र व एक हज़ार रूपये राज्य सरकार देगी।