रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के साथ गर्भगृह स्वर्ण पतलो का होगा। इसके लिए जितना जितना भी सोना लगेगा,उसका खर्च बिहार के पटना स्थित श्रीमहावीर स्थान न्यास समिति उठाएगी। न्यास समिति के सचिव पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल ने इसके लिए विहिप नेतृत्व की सहमति मांगी।
श्री कुणाल कहना है कि मंदिर आंदोलन दौरान जिस मॉडल को प्रदर्शित किया गया था यदि उसी मॉडल से मंदिर का निर्माण होतो उसमे कोई एतराज नहीं है। फिर भी मंदिर को भव्यता दिलाने के लिए कुछ नयापन चाहिए। स्वर्ण गर्भगृह के निर्माण से अलग भव्यता आएगी।